1.3 Input Devices (इनपुट उपकरण)
1.9 इनपुट उपकरण (INPUT DEVICES)
ऐसे उपकरण है जिनके द्वारा सूचना कम्प्यूटर के सी. पी. यू. को प्रेषित जाती है।
सूचना के रूप :- टेक्स्ट (Text), आवाज, या पिक्चर / इमेज / चित्र ।
पेरीफेरल उपकरण (Peripheral Device) : ऐसे उपकरण जो सी. पी. यू. से बाहरी रूप से जुड़े (Connect) रहते हैं। उन्हें पेरिफेरल उपकरण कहा जाता हैं ।
1.9.1 माउस (mouse)
माउस एक पॉइन्टिंग (Pointing) उपकरण है और यह GUI (Graphical User Interface) में बहुतायत में काम लिया जाता है।
Types of mouse (माउस के प्रकार) :
-
Mechanical mouse
माऊस को move करने पर इसमें विद्यमान ball turn करती है ।
X-roller तथा Y-roller movement को आगे transfer करते है ।
Optical encoder (light passing through holes) की सहायता से X तथा Y दिशा में movement को मात्रात्मक संख्या में बदला जाता है । और उसी के अनुरूप mouse pointer move किया जाता है ।
-
Optical Mouse
एक optical mouse यूजर द्वारा किए गए movement detect करने के लिए light-emitting diode (LED) तथा
CMOS (complementary metal-oxide semiconductor) sensor (एक प्रकार का कैमरा) का use करता है ।
LED द्वारा mouse की नीचे की सतह पर light डाली जाती है जो सतह से टकराकर वापिस आती है और CMOS sensor द्वारा image capture की जाती है ।
यह कैमरा एक सेकंड में हजारों फोटो लेता है । DSP (Digital Signal Processor) द्वारा इन फ़ोटो की परस्पर तुलना कर mouse movement को detect किया जाता है ।
-
Wireless Mouse
माउस की सहायता से निम्न कार्य संपन्न किए जाते हैं :
-
किसी प्रोग्राम को run / execute करना (डबल क्लिक)
-
किसी प्रोग्राम, फाइल या फोल्डर, फाइल के content/ text, screen area, objects को select करना या move करना (single click, move while left click is pressed)
-
किसी टेक्स्ट, फाइल या फोल्डर को कट, कॉपी पेस्ट करना (स्थानांतरित करना / move करना) ।
-
Cursor की लोकेशन / पोजिशन को माउस की सहायता से बदला जा सकता है।
Cursor: यह एक pointer या संकेत होता है जो उस स्थान को दर्शाता है जहां टाइप किया गया अक्षर स्क्रीन पर प्रिंट होगा, cursor कहलाता है।
***********************************
1.9.2 कीबोर्ड (keyboard)
यह भी एक प्रकार का इनपुट उपकरण है।
इस पर बहुत सारी keys/ button / characters (letters, digits, special symbols etc.) विद्यमान होती है।
इसकी सहायता से टेक्स्ट डाटा या कमांड (command) को इनपुट किया जाता है।
एक कीबोर्ड पर लगभग 105 keys होती है।
यह ASCII प्रोटोकॉल (protocol) पर आधारित होता है। जिसमें प्रत्येक Key (कुंजी) को एक 8-bit कोड के द्वारा व्यक्त किया जाता है ।
कीबोर्ड पर विद्यमान विभिन्न keys निम्नानुसार है :-
वर्ण / अक्षर कुंजियां (alphabet keys) : A - Z तथा a-z कुल 26 keys है।
फंक्शन keys : F1-F12 तक। कुल 12 keys।
Arrow keys - चार एरो keys होती है।
Left, right, up, down । यह cursor को move करने के लिए प्रयुक्त होती है।
Special Keys (विशेष कुंजियां) :
Enter Key / Return Key : यह key cursor को नई लाइन पर ले जाने के लिए प्रयुक्त होती है |
किसी कमांड को टाइप करने के उपरांत execution के लिए आगे प्रेषित करने के लिए भी enter key का प्रयोग किया जाता है |
एन्ड कुंजी (End Key) : यह कर्सर को लाइन या स्क्रीन या file के अंत (end) में ले जाता है।
बैकस्पेस कुंजी (Backspace Key) : यह स्क्रीन पर एक-एक अक्षर को मिटाते हुए कर्सर को बाई (Left side) या पीछे की ओर ले जाता है।
स्पेस बार कुंजी (Space Bar Key): यह की-बोर्ड की सबसे लम्बी कुंजी होती है। इसका उपयोग एक खाली स्थान छोड़ने के लिए किया जाता है।
डिलीट कुंजी (Delete Key (Del)) : यह कर्सर के ऊपर उपस्थित अक्षर को मिटाने का कार्य करती है।
टैब कुंजी (Tab Key) : यह कर्सर को 5-5 स्थान दाई या बाई ओर ले जाने का कार्य करती है।
ऐस्केप कुंजी (Esc Key (Escape)) : यह कम्प्यूटर प्रोसेसिंग के दौरान रोकने (Cancel) का काम करती है।
शिफ्ट कुंजी (Shift Key) : यह संख्या में दो होती है। की-बोर्ड में अधिकाशतः एक "की" के ऊपर दो चिन्ह बने होते हैं ऊपर वाला चिन्ह अंकित कराने के लिए Shift Key को उस Key के साथ प्रयोग करते हैं।
न्यूमेरिक कुंजीपटल (Numeric Keypad): की-बोर्ड के दाई ओर 0 से 9 तक की कुंजियां उपस्थित होती हैं। यह उसी प्रकार व्यवस्थित होती है जिस प्रकार कैल्कुलेटर में अंक कुंजियां होती है। इसका प्रयोग तब किया जाता है जब केवल अंकों को बहुत अधिक मात्रा में इनपुट करना हो।
Shortcut Keys :-
Key |
Description |
Window Key + D |
सभी active app को minimize कर desktop screen पर जाने के लिए |
Alt + Tab |
Active / Running App में से एक से दूसरे पर switch करने के लिए |
Window Key + D |
System Lock कर user login screen पर जाने के लिए |
Ctrl ++ |
Zoom in (Zoom करने के लिए) |
Ctrl -- |
Zoom out (Zoom हटाने के लिए) |
Ctrl + PgUp / PgDn |
ब्राउजर (Browser) application पर काम करते वक्त एक टैब से दूसरे में जाने के लिए |
F2 |
किसी भी फाइल को रीनेम करने के लिए |
F5 |
computer system को refresh करने के लिए |
F11 |
ब्राउजर विंडो को फुलस्क्रीन करने के लिए । इसी की को दोबारा दबाने पर ब्राउजर विंडो फिर से नॉर्मल मोड में आ जाएगी। |
Alt + F4 |
|